अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए फतेहपुर के पूर्व विधायक अमरजीत सिंह जनसेवक के बेटे आशीष जनसेवक में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को ₹51000 की सहायता राशि भेंट की, साथ ही लोगों से करें अपील इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग करें यह क्रम टूटना ना पाए
कानपुर के रेल बाजार में राम मंदिर निधि समर्पण कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमरजीत सिंह जनसेवक के बेटे ने 51 हजार की राशि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को भेट किया ,आपको बता दें राम मंदिर समर्पण राशि का कार्यक्रम कैंट में एक गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया ,जिसमें शहर के कई व्यापारियों ने हिस्सा लिया, उसी क्रम में फतेहपुर के पूर्व विधायक अमरजीत सिंह जनसेवक के बेटे आशीष जनसेवक से भी लिया था ,और उन्होंने समर्पण राशि के तौर पर ₹51000 की चेक प्रदान की ,चेक उन्होंने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को भेंट की,सतीश महाना ने चेक राशि प्राप्त करने के बाद आशीष जनसेवक का अभिवादन किया ,इस कार्यक्रम में आशीष जनसेवक का कहना था, कि इस समर्पण निधि कार्यक्रम में हमें आमंत्रित किया गया ,जिस पर हमने अपना भरपूर सहयोग दिया ,यहां पर आज कैंट में हमने ₹51000 का सहयोग किया ,और आम जनता को भी यह प्रेरित कर रहे हैं, कि इस अभियान में सहयोग करें ,साथ ही साथ मेरा जुड़ाव फतेहपुर से भी रहा है ,वहां से भी हम लोगों ने लाखों रुपए का समर्पण राशि का सहयोग करा चुके हैं ,बहुत दिनों बाद यह शुभ अवसर आया है, अब राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है, जिसकी प्रतीक्षा सारे हिंदू भाई बहन कर रहे थे, हमारे देश की जनता कर रही थी ,अब यह पूरी तरह से बनने जा रहा है, यह क्रम टूटने ना पाए, इसलिए हम सभी से यह प्रार्थना करते हैं, अधिक से अधिक सहयोग करें और यह मंदिर निर्माण में सहयोग करें, यह क्रम टूटने ना पाए|


















