अगले मुख्यमंत्री शिवपाल सिंह यादव होंगे : विनोद कुमार प्रजापति |

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर जिला कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा कानपुर नगर से प्रस्थान शिवपाल संदेश यात्रा गांव गांव प्रसपा जन के पाँव तहत कुड़नी दरबार हनुमान मंदिर के दर्शन करने के बाद गाजीपुर चतुरी खेड़ा व चिल्ला बीरन खेड़ा कीसा खेड़ा कुड़नी उत्तरी व दक्षिणी भाग नारायणपुर साढ व पर्वत खेड़ा गांव के हर घर मे जाकर हर व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की नीतियों को बताया गया एवं ग्राम वासियों को पार्टी का घोषणा पत्र व बेरोजगारी का आवेदन पत्र दिए गए पार्टी नेतृत्व का कहना है प्रदेश में प्रसपा की सरकार बनने पर हर परिवार को रोजगार दिया जाएगा या बेरोजगारी भत्ता उचित दिया जाएगा बेरोजगारी भत्ता उतना होगा जिससे परिवार के सदस्यों का भरण पोषण व बच्चों को शिक्षित किया जा सके एवं ग्रामवासी नीतियों से प्रभावित होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एवं  दिल्ली सरकार की तर्ज पर किसानों को मुफ्त बिजली ,मुफ्त शिक्षा ,मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी, गांव भ्रमण में शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए एवं ग्राम वासियों ने पदाधिकारियों को जगह -जगह फूल मालाओं से स्वागत किया ,ग्रामीण किसानों ने कहा 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री शिवपाल सिंह यादव को  बनायगे, ग्रामीणों के रुझान से निश्चित रूप से 2022 के मुख्य मंत्री शिवपाल सिंह यादव होंगे, इस अवसर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति ,राजपाल यादव ,आकाश प्रजापति ,अबरार आलम खान ,राम बहादुर पासवान, शिव कुमार प्रजापति ,प्रेम प्रकाश दुबे ,जगदीश यादव, आकाश प्रजापति, नीरज यादव ,महेश अवस्थी ,सुरेश कुरील ,विवेक सविता ,राम राज कुशवाहा ,आदि लोग मौजूद रहे।

Editor-In-Chief:- Naresh Singh

leather jacket
WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM