राहुल गांधी कांग्रेस की बीमारी है उन्हें देश की बीमारी नहीं बनने देंगे : केशवमौर्य

राहुल गांधी कांग्रेस की बीमारी है , वह देश की बीमारी न बने । यह बात आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहीं । कानपुर दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज विकास भवन में पत्रकारों से मुखातिब थे । योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सदैव देशद्रोहियों के साथ खड़ी नजर आती है । किसान आंदोलन में किसान आंदोलित नहीं है बल्कि दूसरे लोग इस आंदोलन पर अपनी बंदूक चला रहे हैं । उन्होंने प्रियंका गांधी को सलाह देते हुए कहा कि वह अपने भाई को लेकर नानी घर चली जाए । योजना समिति की बैठक में मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , ने मंत्री सतीश महाना ,मंत्री नीलिमा कटियार और भाजपा नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की । इसके बाद अटल घाट में आयोजित गंगा आरती में शामिल हुए । गंगा आरती के दौरान यहां लेजर लाइट से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए । अटल घाट की मनोहारी छटा हर किसी को लुभा रही थी । गीत संगीत के बीच हुए लेजर लाइट शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

Reporter-Anand Sharma

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM