चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी जादूई गेंदबाजी ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके पाकिस्तान की टीम को 127 रनों पर रोक दिया। कुलदीप यादव ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। एक समय उनके पास हैट्रिक लेने का भी मौका बन गया था। 13 वे ओवर की चौथी गेंद पर हसन नवाज व पांचवी गेंद पर मोहम्मद नवाज को आउट कर पवैलियन वापस भेजा। 17 वे ओवर की पहली गेंद पर साहिबजादा फरहान को हार्दिक पांडा के हाथों कैच करा करके पवैलियन वापस भेजा। कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द अवार्ड से सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों ने ताली बजाकर स्वागत किया।
पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव का दमदार रिकार्ड
कुलदीप यादव ने अब तक 42 अंतराष्ट्रीय मैच में 76 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 6 वनडे मैच में 14 विकेट ले चुके हैं। फ़रवरी 2025 में दुबई में 9 ओवर में 3 विकेट लिए थे,2023 विश्वकप में भी 10 ओवर में 2 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ 2018 एशिया कप में भी 2 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी लगातार जारी है। इस बाबत कोच कपिल पांडे ने बताया कि कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके कानपुर की शान को बढ़ाया है, पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गये शुभम द्विवेदी के परिवार को यह श्रद्धांजलि है। एशिया कप में ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहेगा
















