औरैया। जिले में नोडल अधिकारी के दौरे के बाद शुक्रवार की शाम पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा ने कोतवाली अजीतमल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें थाना परिसर, बैरिक की साफ सफाई व रजिस्टरों को चेक कर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। इससे पूर्व एसपी ने जनपद के विभिन्न थानों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश व मिली कमियों को सुधारने का निर्देश दे चुके है। वही मध्य रात्रि में एसपी ने जगह जगह लगी पुलिस कर्मियों की डयूटियो का भी निरीक्षण कर पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने व सजगता से ड्यूटी करने के निर्देश दे चुके थे। उन्होंने कहा कि अगर किसी पुलिस कर्मी की ड्यूटी में लापरवाही मिली तो कार्रवाई करने के संकेत दिए। इस दौरान सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार , अजीतमल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट



















