Advertisement

ऑक्सीजन सिलेंडर और कोडिंग कफ सिरप लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक जाहिद बेग

यूपी विधानमंडल सत्र में सपा विधायक का अनोखा विरोध

उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ऑक्सीजन सिलेंडर और कोडिंग कफ सिरप लेकर विधानसभा पहुंचे।

इस अनोखे विरोध के जरिए उन्होंने प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा भी उठाया।

जाहिद बेग ने आरोप लगाया कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति के चलते एक अंतरराष्ट्रीय मैच तक रद्द करना पड़ा, जो सरकार की नाकामी को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

सपा विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि माफिया खुलेआम लोगों को धमकाने का काम कर रहे हैं और सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।

उनके इस प्रदर्शन से सत्र के पहले दिन सियासी माहौल गरमा गया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh