यूनिक मॉडल कानवेन्ट स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ

यूनिक मॉडल कानवेन्ट स्कूल मछरिया यशोदा नगर 2023-24 का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन 2 मार्च 2024 दिन शनिवार को लाजपत भवन में किया गया है वार्षिकोत्सव समारोह की शुरुआत खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सतीश शर्मा, AMP चैटर हेड अबरार अली और यूनिक मॉडल कानवेन्ट स्कूल के डायरेक्टर जनाब हाजी इकबाल अहमद के द्वारा की गई इस वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय शिवराम सिंह (जिला अध्यक्ष, बीजेपी कानपुर) और डा. कलीम खान (डायरेक्टर, स्मार्ट केयर हास्पिटल) हैं वार्षिकोत्सव समारोह में इस्लामिक, कल्चरल और देशभक्ति से रिलेटेड प्रोग्राम हुए। यूनिक मॉडल कानवेन्ट स्कूल के डायरेक्टर जनाव हाजी इकबाल अहमद साहब ने मछरिया क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूगता अभियान जोर-शोर से चला रखा है मछरिया क्षेत्र में यूनिक मॉडल कानवेन्ट शिक्षा क्षेत्र में अंधेरे में रोशनी का काम कर रहा है हाजी इकबाल अहमद का कहना है कि मछरिया क्षेत्र से अशिक्षा को समाप्त करके घर-घर शिक्षा का दीप जलाना है शिक्षा एवं स्वास्थ के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये समय-समय पर मछरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में बच्चे एवं शिक्षकों के साथ जागरूकता रैली निकालते है जिसका प्रभाव भी नजर आने लगा है शिक्षा के प्रति बच्चों के माता पिता भी जागरूक हो रहे हैं और बच्चों को शिक्षा दिला रहे है। पुनिक मॉडल कानवेन्ट मछरिया का ऐसा एक मात्र स्कूल है. जिसमें उर्दू, दीनिपात की भी शिक्षा दी जाती है यूनिक मॉडत कानवेन्ट स्कूल में बच्चों के उज्जवल भविष्य को संवारने के लिये शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और मोटिवेशनल प्रोग्राम पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। यहाँ बच्चों को ताइ‌काठों सीरअंदाजी (आर्चरी ). हॉर्स राइडिंग , आउटडोर और इन्डोर गेम भी कराए जाते है। जिससे बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास में वृद्धि होती है। बच्चों के स्वास्थ पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। समय-समय पर बच्चों के स्वास्थ की जाँच भी कराई जाती है। बच्चों को समाज एवं दैनिक जीवन शैली दिखाने के लिये बच्चों के दूर कार्यक्रम भी कराए जाते हैं पुनिक माँठत कानवेन्ट स्कूल ने मछरिया में शिक्षा के प्रति समाज में जाति उत्पन्न कर दी है। यूनिक मॉडल कानवेन्ट स्कूल के शिक्षा के प्रति जागरूकता के प्रशंसनीय कार्यों को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि मछरिया में अशिक्षा के अंधकार में शिक्षा की ज्योति से प्रकाश उत्पन्न कर रहा है। यूनिक मॉडल कानवेन्ट स्कूल के डायरेक्टर जनाब हाजी इकबाल साहब ने मछरिया तथा अन्य इताकों में शिक्षा में प्रचार प्रसार हेतु आफाक फाउन्डेशान के सभी सदस्यों को मोमेंटो एवं याति देकर सभी को सम्मानित किया वार्षिक उत्सव में उपस्थित आफाक फाउंडेशन मेंबर जनाब बौधरी इकरामुल हक, मुख्तार हुसैन डॉक्टर हसीन अहमद, सकी, हाजी बहादुर खान इस्माइल एडवोकेट, हाजी अरशद अली एडवोकेट, रमाकांत कुशवाहा,शिवम् गुप्ता, अभिषेक कुशवाहा, रमन पाण्डेय,आसिफ खान, सफीक अहमद, इलाहाबादी आदि लोग मौजूद रहे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM