जौहर एसोसिएशन ने बलात्कारियों के लिए 15 दिनों में फांसी, का कानून बनाने कि मांग

कानपुर , दिल्ली के लाजपत नगर उपायुक्त कार्यालय में सिविल डिफेंस में कार्यरत 21 वर्ष युवती के साथ गैंगरेप कर दर्दनाक हत्या करने वालों को फाँसी देने, व मामले की सीबीसीआईडी जाँच कराने की मांग को लेकर एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन ने बड़ा चौराहा स्थित मुरारी लाल वाटिका में हाथों में फांसी का फंदा लेकर धरना देकर अपने गुस्से का इज़हार किया। इस दौरान एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों में बलात्कारियों एंव सरकारों की लापरवाही के खिलाफ गुस्सा था हाथों मे तख्तियां लिए थे जिसमें दरिंदों को फाँसी दो, बलात्कारियों की एक सज़ा फाँसी, गुड़िया व दरिंदगी का शिकार सभी को इंसाफ दो, संसद के शीतकालीन सत्र में फाँसी का कानून बनाओं, पीड़ितों को इंसाफ दो, ऐसा तो न था हमारा देश, पुलिस की बलात्कार पर लगाम न लगाने वाले राज्यों की सरकार को बर्खास्त करों, फाँसी का कानून कब ?, अब बस!, लिखा था उनमे गुस्सा था वो ज़ोरदार नारेबाजी कर रहे थे।
धरने को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि दिल्ली के लाजपत नगर उपायुक्त कार्यालय में सिविल डिफेंस में कार्यरत 21 वर्ष की युवती (गुड़िया) के साथ गैंगरेप के बाद 26 अगस्त की रात फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड पर दर्दनाक तरह से उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया उस पर 50 से भी ज़्यादा बार चाकू से वार कर अंजाम दिया गया। घटना से देश की बेटियों की रुह कांप गयी पूरे देश मे इस ह्रदय को झंकझोर देने वाली मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के खिलाफ गम व गुस्सा है। मासूम व नाबालिग बच्चियों के साथ रेप पर फाँसी की सज़ा का कानून बनने के 3 साल से भी ज़्यादा समय गुज़र जाने के बाद भी उसका लागू न होना सरकार की नाकामी ही बयां करती है। राष्ट्रपति व गृह मंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन पुलिस आयुक्त कानपुर के माध्यम से भेजा गया उपायुक्त ने पूरी बातों को ध्यानपूर्वक सुना व ज्ञापन को आज ही भेजने का भरोसा दिया।धरने मे हयात ज़फर हाशमी,फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, उज़मा खान,शहाना नियाजी,नजमा, बानों,अब्दुल मसना, मोहम्मद फरीद, नदीम सिद्दीकी, शारिक, मुर्तजा खान, अरसालान, आदि लोग मौजूद थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM