Advertisement

डोर टू डोर चला विद्दयुत चेकिंग अभियान

ललितपुर।जनपद ललितपुर के कस्बा मड़ावरा में विद्दयुत एसडीओ विनोद कुमार के नेतृत्व में जेई मड़ावरा एसपी सिंह ने विद्दयुत कर्मियों के साथ कस्बा मड़ावरा में डोर टू डोर विद्दयुत चेकिंग अभियान चलाकर बकाया बिल पर विद्दयुत संयोजन चेक किये गए।एसडीओ विनोद कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुये,ओटीएस का लाभ लेने की बात कही।इस अवसर पर संदीप बिदुआ,रोहित सोनी टीजीटू,रमाकांत टीजीटू,सोनू खटीक,ध्रुबपाल सिंह,नीलेश पटेरिया मीटर रीडर,मुकेश लाइनमेन,मड़ावरा क्षेत्र के बिधुतकर्मी मौजूद रहे।

मु0 जाकिर मंसूरी ललितपुर

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh