आज दिनांक 29 जनवरी को शिवसेना कानपुर के पदाधिकारियों की एक प्रेसवार्ता होटल मंदाकिनी मे हुई। प्रेसवार्ता को सबोधित करते हुये अंनद दुबे राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया की भाजपा से नाता तोडा है हिन्दुत्व से नहीं अब नदी के दो किनारे है जो अब कभी एक नहीं हो सकते है प्रेसवार्ता मे मौजूद मण्डल प्रमुख शिवकुमार विश्वकर्मा ने बताया की नगर की पाँच विधानसभाओं से शिवसेना अपने प्रत्याशी घोषित किया है किदवईनगर से राजेश तिवारी,जिलाध्यक्ष बिल्हौर से रामसेवक बेरिया , कल्यापुर से शैलेन्द सक्सेना , महाराजपुर से सुरेंद्र राजपूत ,कैट छावनी से रंजीत सिंह सेंगर अन्य विधानसभाओं मे भी प्रत्याशी की तलाश जारी है मुख्य से श्रीमती सुमन मिश्रा जिलाध्यक्ष महिला शाखा, पवन मिश्रा प्रदेश प्रभारी, सवेश शर्मा , राजकुमारी नगर प्रमुख आदि पदाधिकारी मौजूद रहे


















