बबीना-झांसी (उत्तर प्रदेश)।झांसी जनपद की बबीना विधानसभा के लिए समाजवादी पार्टी से यशपाल सिंह यादव द्वारा नामांकन प्रक्रिया के बाद से लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया गया है। यशपाल सिंह यादव ने तूफानी गति से क्षेत्र में भ्रमण और लोगों से मेल मुलाकात शुरू कर दी है। इस बार यशपाल सिंह यादव पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव के अखाड़े में उतरे हैं। यशपाल यादव को चुनाव जिताने के लिए राजनीतिक अखाड़े के धुरंधर उनके पिता पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव उनके साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण सील हैं, और मतदाताओं से अपने पुराने संबंधों को भुनाने का काम कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि आज समाजवादी पार्टी के बबीना चुनाव कार्यालय पर आए पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने बबीना कस्बे के प्रतिष्ठित नागरिक ज्ञानचंद जैन को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ज्ञानचंद जैन के साथ उनकी समाज के और व्यापार मंडल के तमाम प्रतिष्ठित लोग और व्यापारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव का भी फूल मालाओं से सम्मान किया तथा बबीना विधानसभा से यशपाल सिंह यादव को विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के बबीना विधानसभा प्रभारी एडवोकेट रवि राय और अभिषेख जैन अप्पी, विक्की जैन, सोनू जैन मोबाइल, पत्रकार अभिषेख जैन आदि समेत जैन समाज के कई लोग और व्यापारी मौजूद रहे। सभी का सम्मान डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा किया गया।
रिपोर्टर:अरबाज़ दानिश/झाँसी


















