ललितपुर। उत्तर प्रदेश में विकास के मुद्दों पर वर्तमान सरकार बात भी नहीं करना चाहती है। यहां तक कि मंगलवार को पेश किये गये बजट में युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम किया गया है। बुन्देलखण्ड के पिछड़े जनपद ललितपुर का विकास कैसे हो, इस पर बात करने के लिए कोई तैयार नहीं है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ही है जो विकास के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में हैं। एक बेहतर योजनाबद्ध विकास कार्यों का संकल्प पत्र जनता के समक्ष है। यह बात पूर्व एमएलसी श्यामसुन्दर यादव के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसम्पर्क के दौरान 226 ललितपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने कही। सपा प्रत्याशी ने नगर के मोहल्ला लेडिय़ापुरा, गोविन्द सागर बांध कालोनी, सीतापाठ, तालाबपुरा इत्यादि क्षेत्रों में जनसम्पर्क करते हुये जनता से आशीर्वाद लेते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी को अपने वोट की ताकत देकर मजबूत करें। पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनते ही घोषणा पत्र का अनुपालन शुरू कर दिया जायेगा। इस दौरान रामप्रताप सिंह, प्रदीप चिगलौआ, पंकज श्रीवास, गिरधारी यादव, संतराम, विजय सिंह, आरिफ कुरैशी, शहबाज खान आदि मौजूद रहे। तदोपरान्त सपा प्रत्याशी ने तालबेहट क्षेत्र के तेरई फाटक, रामपुर, सेरवास, बरीकलां, चुरावनी, करेंगा, हसार, पिपरई, खांदी इत्यादि ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर जनसम्पर्क किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आवाहन किया कि वह घरों से निकलें और वोट करने अपने-अपने पोलिंग बूथों पर अवश्य जायें। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग से जारी गाइड लाइन का अनुपालन करें।इस दौरान धनीराम रजक एड., स्वामी प्रसाद यादव एड., अनिल अरजडिय़ा, मानसिंह खैरा, सुनील तिवारी, मनोज गुरूदेव, शक्ति बग्गन, धर्मेंद्र कुशवाहा, अशोक कुशवाहा आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मु0 जाकिर मंसूरी ललितपुर


















