Advertisement

महरौनी सपा प्रत्याशी रामविलास रजक के जनसंपर्क ने पकड़ी गति

ललितपुर।समाजवादी पार्टी कार्यालय का खितवास,बिरधा में उद्धघाटन के साथ-साथ ही समाजवादी पार्टी की योजनाओं को बताया।आपको बताते चले कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का जनसम्पर्क तहसील,कस्बा ब ग्रामीण अचंलों तक पहुँच गया है।वर्तमान में बढ़ती मंहगाई से जहां आमजन बेहाल है तो वहीं शिक्षित युवाओं को रोजगार न मिलने से वह बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। मंहगाई पर केन्द्र व प्रदेश सरकार काबू करने में असफल रही है।आज इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी मजबूती से खड़ी है।
समाजवादी पार्टी से 227 विधानसभा ललितपुर से अधिकृत प्रत्याशी रामविलास रजक ने जनसम्पर्क करते हुये कहा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनता ने मत रूपी आशीर्वाद देकर सत्ता में फिर से बैठाया तो शिक्षित
युवाओं नोजवानों को सरकार बनने के बाद रोजगार के अवसर मिलेंगे तो वहीं बढ़ती मंहगाई पर भी काबू किया जा सकेगा।बुधवार को सपा प्रत्याशी रामविलास रजक ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि किसान विरोधी मौजूदा सरकार को हटाना है।महरौनी को भाजपा मुक्त बनाना है।इस दौरान पूर्व सपा जिला अध्यक्ष कैलाश यादव,जिला अध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी एबं काफी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मु0 जाकिर मंसूरी ललितपुर

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh