ललितपुर।मड़ावरा नवागंतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत ने ब्लॉक संसाधन केन्द्र मड़ावरा में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने बैठक में एआरपी, शिक्षक संकुल एवं ब्लॉक संसाधन में कार्यरत स्टाफ का परिचय प्राप्त किया।
बैठक में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत ने सेवा आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा का स्वागत किया तथा उनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक परिवार की तरह हम लोग कार्य करेंगें। कब कितने दिन तक कहाँ सेवाएं मिलेंगीं किसी को पता नहीं है।
कहा कि सभी को समुचित, सम्यक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए, हम सभी को सामाजिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए। अपने दायित्वों का निर्वहन हंशी खुशी के साथ करें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो बड़े काम है एक वैक्सिनेशन का तथा दूसरा चुनाव का। उन्होंने सभी शिक्षक संकुलों से कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों की व्यवस्थाओं की सही जानकारी ले लें। कहीं भी अव्यवस्था नहीं रहनी मिलनी चाहिए। अगर कहीं पर कोइ कमी है तो उसे ठीक करा लें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन कार्य में सभी शिक्षक सहयोग करें। सभी बच्चों का वैक्सिनेशन हो इसके लिए सभी सहयोग जरूरी है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा ने कहा कि ब्लॉक के विद्यालयों में अच्छी ऊर्जा के साथ शिक्षकों काफी अच्छे कार्य किये हैं। धीरे-धीरे ब्लॉक के विद्यालयों के हालात काफी बदल रहें हैं विद्यालयों के भौतिक वातावरण में काफी बदलाव हुआ।
इस दौरान सेवानिवृत्त खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी महरौनी राजकुमार एवं नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत का सभी के द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान एआरपी, शिक्षक संकुल, बीआरसी स्टाफ़ उपस्थित रहा।
मु0 जाकिर मंसूरी ललितपुर


















