Advertisement

कानपुर में भगवती चंद्रा इंटरप्राइज  के केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ बनियापुरवा ख़्योरा कटरी में हुआ

कानपुर में भगवती चंद्रा इंटरप्राइज  के केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ बनियापुरवा ख़्योरा कटरी में हुआ मुख्य अतिथि बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने फीता काटकर भगवती चंद्रा इंटरप्राइज का उद्घाटन किया रविवार 12 अक्टूबर को बनिया पुरवा स्थित पुलिस चौकी के पास भगवती चंद्रा इंटरप्राइज का भव्य उद्घाटन हुआ मुख्य अतिथि बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने फीता काटकर भगवती चंद्रा इंटरप्राइज का उद्घाटन किया
उद्घाटन समारोह के दौरान समाज सेवी आजाद सिपाही , एडवोकेट राजकुमार, आकाश , अभिषेक, गिरजाशंकर, बुद्धीलाल, जयप्रकाश, बिंदे लाल, सचिन तिवारी, नंदू निषाद, हरिश्चंद्र, मिश्री लाल, राहुल मल्लाह, आदि लोग उपस्थित रहे

अजीत कुमार की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh