कानपुर में भगवती चंद्रा इंटरप्राइज के केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ बनियापुरवा ख़्योरा कटरी में हुआ मुख्य अतिथि बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने फीता काटकर भगवती चंद्रा इंटरप्राइज का उद्घाटन किया रविवार 12 अक्टूबर को बनिया पुरवा स्थित पुलिस चौकी के पास भगवती चंद्रा इंटरप्राइज का भव्य उद्घाटन हुआ मुख्य अतिथि बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने फीता काटकर भगवती चंद्रा इंटरप्राइज का उद्घाटन किया
उद्घाटन समारोह के दौरान समाज सेवी आजाद सिपाही , एडवोकेट राजकुमार, आकाश , अभिषेक, गिरजाशंकर, बुद्धीलाल, जयप्रकाश, बिंदे लाल, सचिन तिवारी, नंदू निषाद, हरिश्चंद्र, मिश्री लाल, राहुल मल्लाह, आदि लोग उपस्थित रहे
अजीत कुमार की रिपोर्ट


















