Advertisement

डीलशेयर ने कंज़्यूमर फर्स्ट, वैल्यू ई-कॉमर्स रिलॉन्च के साथ लखनऊ में अपने कदम मजबूत किए

अधिक मजबूत बी2सी मॉडल, 2-घंटे में डिलीवरी के वादे तथा किफायत पर ज्यादा केंद्रित रहते हुए डीलशेयर लखनऊ के परिवारों के लिए विश्वसनीय मूल्य और सुविधा लेकर आया है
लखनऊ, नवंबर 2025: भारत के होमग्रोन वैल्यू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, डीलशेयर ने आज कोलकाता, जयपुर और दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों (गाजियाबाद और गुरुग्राम) में विस्तार के बाद लखनऊ में अपनी सेवाएं शुरू कीं। इसके साथ ही कंपनी ने अगले दिन डिलीवरी सेवाओं के मुकाबले ग्राहकों पर केंद्रित, ज्यादा बचत प्रदान करने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। यह मॉडल शहर में बचत पसंद करने वाले परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाईन किया गया है।
कंपनी ने ये सेवाएं भारत में ई-कॉमर्स क्षेत्र में मौजूद एक बड़ी कमी को देखकर शुरू की हैं। जहाँ क्विक कॉमर्स और प्रीमियम ग्रोसरी प्लेटफॉर्म ग्राहकों को सुविधा तो प्रदान कर रहे हैं, लेकिन इसके बदले में ग्राहकों को अपनी बचत और पारदर्शिता से समझौता करना पड़ता है। भारत में लाखों परिवार हर खरीद करने से पहले मूल्यों की तुलना करते हैं, बजट देखते हैं और योजना बनाते हैं। इसलिए मूल्यों के मामले में कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है। डीलशेयर का लक्ष्य अपनी सेवाओं का विस्तार करके इस वंचित वर्ग को सेवाएं प्रदान करना है। उस भारत को सेवाएं देना है, जो बचत को बहुत ज्यादा महत्व देता है। इसलिए यह प्लेटफॉर्म बिना समझौते के किफायती होने के लिए डिज़ाईन किया गया है।
डीलशेयर 2.0 इस विश्वास पर केंद्रित है कि बचत से कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है क्योंकि इससे सशक्तीकरण होता है। इस नए मॉडल में स्थानीय सप्लायर, प्राईवेट लेबल और क्षेत्रीय ब्रांड्स को शामिल किया गया है, ताकि अन्य के मुकाबले 20 से 30 प्रतिशत कम मूल्य में उत्पाद उपलब्ध कराए जा सकें। यह एक अपग्रेडेड, टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड सप्लाई चेन है। 2 घंटे के डिलीवरी प्रॉमिज़ द्वारा भारत के ग्राहकों को बेहतर मूल्य के साथ सुविधा भी प्राप्त होती है।
डीलशेयर के सीईओ, कमलदीप सिंह ने कहा, ‘‘हम डीलशेयर में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं, जो भारत में सबसे बड़े विकासशील बाजार, यानी मध्यम वर्ग पर केंद्रित है। हमारे नेटवर्क, टेक्नोलॉजी, प्रक्रियाओं में संशोधन कर तथा प्राईवेट लेबल एवं क्षेत्रीय व स्थानीय ब्रांड्स को मजबूत करके हम न केवल कम मूल्य में उत्पाद उपलब्ध कराना चाहते हैं, बल्कि बेहतरीन क्वालिटी के साथ विश्वास भी बढ़ाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य है कि भारतीय परिवारों के लिए दैनिक शॉपिंग ज्यादा सरल, स्मार्ट और फायदेमंद बने।’’
ग्रोसरी, दैनिक सामग्री और पारिवारिक वस्तुओं में प्राईवेट लेबल ब्रांड्स का डीलशेयर का बढ़ता पोर्टफोलियो इस मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को बेहतर मार्जिन के साथ किफायती और उच्च क्वालिटी के उत्पाद उपलब्ध कराएगा, जिससे उनका विश्वास मजबूत होगा।’’
अनुभवी लीडरशिप टीम और अनुशासित ऑपरेशंस के साथ कंपनी सस्टेनेबल विस्तार और हितधारकों के आत्मविश्वास पर केंद्रित है। सशक्तीकरण, इनोवेशन और सस्टेनेबल विकास पर ध्यान केंद्रित करके कंपनी का उद्देश्य भारत में शॉपिंग के तरीके में परिवर्तन लाना है। कंपनी स्मार्ट मूल्यों, मजबूत सप्लाई चेन और ब्रांड के वादे के साथ दैनिक लाभ प्रदान करना चाहती है।
ग्राहकों पर केंद्रित रहते हुए डीलशेयर ने अपना लेटेस्ट ब्रांड कैम्पेन, ‘‘मेहनत की कमाई, हक से बचाओ’’ शुरू किया है। इस फिल्म में प्लेटफॉर्म का ‘किफायती रहने’ का वादा दिखाया गया है। इस फिल्म में बचत करने के अधिकार और गर्व के साथ अपनी कमाई बचाने पर जोर दिया गया है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh