कानपुर। कानपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए शुक्रवार को चुनावी सरगर्मियां चरम पर पहुँच गईं, जब अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार संदीप कुमार सिंह ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान, कचहरी परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ ने संदीप कुमार सिंह के पक्ष में वोट डालने की अपील की, जो एक तरह का अनुरोध था। महामंत्री रह चुके हैं संदीप कुमार सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रूबरू हुए। मीडिया से बातचीत में संदीप कुमार सिंह ने अपनी पिछली उपलब्धियों को याद दिलाया उन्होंने बताया कि पूर्व में भी वह कानपुर बार एसोसिएशन में महामंत्री पद का चुनाव जीत चुके हैं और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं के हित में अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किए थे, जिसका अनुभव उन्हें अध्यक्ष के रूप में बेहतर काम करने में मदद करेगा। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संदीप कुमार सिंह ने अपने चुनावी संकल्पों को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बार एसोसिएशन को केवल मजबूत बनाना ही नहीं, बल्कि इसे वकीलों के लिए एक विश्वसनीय संरक्षक बनाना है, उन्होंने निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों पर फोकस करने का संकल्प लिया। वकीलों के हितों की सुरक्षा यह उनका प्राथमिक और अटल लक्ष्य होगा। समस्याओं का स्थाई समाधान वकीलों के समक्ष आने वाली हर समस्या के तात्कालिक नहीं, बल्कि दीर्घकालिक और स्थाई समाधान पर गंभीरता से कार्य करना, युवा वकीलों पर विशेष ध्यान, युवा वकीलों की सुविधाओं में सुधार लाना और उनके पेशेवर विकास के लिए विशेष योजनाएं शुरू करना, सामाजिक सुरक्षा, वकीलों के लिए स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लागू करना, न्यायिक पारदर्शिता न्यायिक प्रक्रिया को अधिवक्ताओं के लिए अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने पर जोर देना आदि होगा। नामांकन स्थल पर उपस्थित वकीलों और बार के सदस्यों ने ढोल-नगाड़ों के साथ संदीप कुमार सिंह का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि एक अनुभवी पदाधिकारी होने के नाते, वह बार एसोसिएशन के गौरव को बनाए रखेंगे और सभी सदस्यों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर चुनाव जीतेंगे। नामांकन प्रक्रिया के साथ ही, कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव की चुनावी जंग अब पूरी तरह से तेज हो गई है। विभिन्न अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए भी जल्द ही अन्य प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल होने की संभावना है, जिसके बाद प्रचार-प्रसार अपने चरम पर पहुंच जाएंगा।
नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रमुख रूप से गणेश दीक्षित पूर्व महामंत्री पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, जितेंद्र सिंह पूर्व अध्यक्ष क्राइस्ट चर्च कॉलेज, सर्वेश सिंह पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन, पीयूष अवस्थी पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन, सैयद सिकंदर आलम पूर्व उपाध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन, जितेन्द्र सिंह, विशाल जायसवाल, ऋषि मिश्रा, सरबजीत सिंह सागरी, राज नारायण सिंह सेंगर, रामकांत मिश्रा, रविंदर अरोड़ा, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद दिलशाद उस्मानी, विवेक प्रताप सिंह, धीरेंद्र यादव आशीष सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट









