कानपुर का ब्राइट कोचिंग बना अंधेरे का घर, छात्रा की आपबीती सुन कांप उठी रूह, आरोपी देवेंद्र पटेल पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल।
शिक्षा को समाज में सबसे पवित्र पेशा माना जाता है और एक शिक्षक को पिता समान दर्जा दिया जाता है। लेकिन कानपुर के किदवई नगर इलाके में घटी एक शर्मनाक घटना ने इस पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया है। यहाँ एक कोचिंग संचालक द्वारा अपनी ही 10वीं की छात्रा को डरा-धमकाकर हवस का शिकार बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार की सुबह बाबूपुरवा निवासी 15 वर्षीय छात्रा ने अपनी मां के कहने पर भी कोचिंग जाने से साफ इनकार कर दिया। छात्रा के चेहरे पर खौफ साफ झलक रहा था। जब मां ने प्यार से और फिर थोड़ा सख्ती से पूछा, तो छात्रा का सब्र का बांध टूट गया और वह फफक कर रो पड़ी।
रोते हुए उसने जो सच्चाई बताई, उसे सुनकर परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। छात्रा ने बताय मां मैं वहां नहीं जाऊंगी, वो सर गंदे हैं।
पीड़िता की माँ के अनुसार आरोपी देवेंद्र पटेल जो किदवई नगर स्थित एक स्कूल में शिक्षक है और ब्राइट कोचिंग इंस्टीट्यूट भी चलाता है, पिछले एक महीने से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।
मामले की शुरुआत दिसंबर 2025 में हुई, जब आरोपी ने छात्रा को बहला-फुसलाकर कोचिंग सेंटर में ही अपनी हवस का शिकार बनाया। जब मासूम ने इसका विरोध किया, तो इस हैवान शिक्षक ने अपना असली रूप दिखाया। आरोपी ने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने अपना मुंह खोला, तो वह उसके माता-पिता और छोटे भाई को जान से मार देगा। परिवार की सुरक्षा के डर से बच्ची सहम गई और चुपचाप यह घिनौना अत्याचार सहती रही।
बेटी की आपबीती सुनने के बाद आक्रोशित परिजन सीधे कोचिंग सेंटर पहुंचे। वहां आरोपी देवेंद्र पटेल शर्मिंदा होने के बजाय परिजनों को ही धमकाने लगा और छात्रा को झूठे केस में फंसाने की बात कहने लगा।
इसके बाद परिजन बेटी को लेकर थाने पहुंचे। किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की।
एडीसीपी साउथ योगेश कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी देवेंद्र पटेल के खिलाफ रेप की गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















