जाजमऊ शीतला बाज़ार कुमरी शाह मस्जिद के मैदान में टूटे और खुले नाले किसी कि जान लेने का कर रहे इंतज़ार या फिर बड़े हादसे कि कर रहे तैयारी जी हाँ आपको बता दें की शीतला बाज़ार व कुमरी शाह मस्जिद व उसके पीछे की गली में लोगों का जीवन मुश्किल में है मानो बरसात क्या आती है लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती है उसी गली में बरसात का पानी व टेनरियो के गंदे पानी के कारण एक परिवार में पत्नी अपने पति को छोड़ कर चली गई सिर्फ गंदे पानी के कारण गली में भराव हुआ फिर आपस में लड़े फिर रिश्तो में दूरी हो गई
नमामि गंगे का खेल जाजमऊ कि जनता रही झेल


















