Advertisement

दुर्गा महिला मण्डल ने निकाली जगन्नाथ यात्रा

चकेरी के शिव कटरा दुर्गा हाऊसिंग सोसाइटी स्थित गौरांग महाप्रभु मंदिर से दुर्गा महिला मण्डल की ओर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई जिसमे सोसाइटी समेत आस पास के लोग भी इस यात्रा मे शामिल हुए यात्रा का शुभारम्भ संस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया जिसमे राधा कृष्ण नृत्य, शिव तांडव, माता काली का तांडव, हनुमान नृत्य कलाकारों द्वारा किया गया जिसमे आये सैकड़ो भक्तो ने ताली बजाकर कलाकार का मनोबल बढ़ाया जिसके बाद भगवान जगन्नाथ को रथ मे विराजमान किया गया भगवान जगन्नाथ की जयकार से पूरी यात्रा उद्घोष हो गई वही इस यात्रा मे महिलाओ ने बधाई चढ़कर हिस्सा लिया यात्रा दुर्गा हाऊसिंग सोसाइटी से शुरू होकर शिव कटरा रोड, लाल बंगला रोड, नई सब्जी मंडी, गुरुद्वारा रोड, एन 2 रोड, होते हुए हाऊसिंग सोसाइटी पहुंची यात्रा के दौरान जगह जगह पर लोगो ने भगवान जगन्नाथ रथ का आरती कर, फूल डालकर स्वागत किया वही गर्मी को देखते हुए भक्तो के लिए जगह जगह शरबत की वितरण किया गया दुर्गा महिला मण्डल की अध्यक्ष उषा सबरवाल ने बताया की बीते 16 वर्षो से भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली जा रही इस बार 17 वर्ष पुरे हो गए इस यात्रा मे सभी लोगो की भागीदारी होती है लोग शामिल होते है यात्रा मे झूमते नाचते है जिससे शोभा यात्रा की शोभा और बढ़ जाती है इस दौरान कार्यक्रम मे ,पूनम कपूर, राकेश तिवारी, रघुनन्दन भदौरिया, विजय दुग्गल

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh