कानपुर। मकान मालिक ने किरायेदार को बिना बताए ही उसकी दुकान में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। जब पीड़ित किरायेदार ने विरोध करना चाहा तो मकान मालिक मौके से निकल गया और पीड़ित दुकानदार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है।
जवाहर नगर निवासी हरिओम गुप्ता ने बताया कि वह और उसका परिवार विगत 55 वर्षो से परचून की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है। हरिओम गुप्ता के परिवार में बेटा आनन्द गुप्ता और बहू तथा दो बच्चे साथ में रहते है। हरिओम गुप्ता ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि मकान मालिक जीवन किशोर गुप्ता के मकान में करीब 18 परिवार किराये पर रहते थे, जिसे एक-एक करके बाहर निकाल दिया। हरिओम गुप्ता ने बताया कि जीवन किशोर अग्रवाल ने कहा था कि किसी भी किरायेदार को बाहर नही निकाला जाएगा,लेकिन जीवन किशोर अग्रवाल ने धीरे-धीरे करके लगभग सभी किरायेदारो को चलता कर दिया। हरिओम गुप्ता ने इस बावत नजीराबाद थाने में तहरीर भी दी। जिस मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तोड़ फोड़ बंद करवायी और दोबारा तोड़ फोड़ करने पर पांबदी लगा दी। अब हरिओम गुप्ता का परिवार भूखो मरने की कगार पर आ खड़ा हुआ है। दुकान की छत और दीवारो को तोड़ देने से उनकी दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे अब उनको जीविका चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की है कि उन्हें और उनके परिवार को वही पर रहने दिया जाए क्यों कि उनकी एक पीढ़ी का जीवन वही पर गुजरा है।
मकान मालिक ने किरायेदार को बिना बताए उसकी दुकान में शुरू कर दी तोड़ फोड़


















