कानपुर का चर्चित कुशाग्र कनोडिया फिरौती–अपहरण हत्याकांड
ADJ 17 न्यायाधीश त्रिपुरारी मिश्र की कोर्ट में आज होगी सुनवाई
मृतक छात्र कुशाग्र कनोडिया के बाबा व मुकदमें के वादी संजय कनोडिया से होगी जिरह
3 तारीखों से जिरह जारी, वादी के हो चुके हैं बयान।
बचाव पक्ष के वकील श्रीकांत दीक्षित और मनीष शर्मा करेंगे जिरह
30 अक्टूबर, 2023 को कुशाग्र की घर से कोचिंग जाते समय 30 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपहरण कर की गई थी निर्मम हत्या
ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसका करीबी प्रभात शुक्ला व शिवा गुप्ता हैं आरोपी
तीनों कानपुर जिला कारागार में हैं बंद
पिछली तारीख पर मृतक के चाचा ने आरोपी पक्ष पर डराने– धमकाने का कोतवाली में दर्ज कराया था मुकदमा
वादी पक्ष की तरफ से शहर के नामचीन वकील कमलेश पाठक व डीजीसी दिलीप अवस्थी कर रहे हैं पैरवी


















