कानपुर। बुधवार को मुहर्रम के मौके पर कानपुर के कई इलाकों में जुलूस निकाला गया। इस दौरान कई जगह जुलूस में लोग हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए। वहीं जुलूस को सुरक्षा के लिए कानपुर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया। जाजमऊ के वाजिदपुर, ताड़बागिया, शीतला बाजार, ओमपुरवा, मक्कू शहीद का भट्टा, दरगाह समेत कई इलाके से ताजिया के झंडे निकाले गए,जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल रहे और हुसैन जिंदाबाद,नारे तकबीर समेत कई नारे लगाते हुये जाजमऊ के दादामियां स्थित क़र्बला पहुंचे जहां ताजिया को ठंडा किया गया। वहीं काफी संख्या में युवा अखाड़ा खेलते हुए भी नजर आए। दोपहर 2 बजे से मुहर्रम का जुलूस शुरू हुआ और रात 8 बजे तक जुलुस का सिलसिला चलता रहा। इसी बीच पीएसी और पुलिस सुरक्षा और शांति के लिए तैनात रही। अलग-अलग इलाकों से जुलुस गुजरते हुए जाजमऊ स्थित दादामियां में कर्बला में ताजिया ठंडी की गई। जुलूस के रास्तों पर पुलिस की तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहें।
– आपको बता दें कि मुहर्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग हजरत इमाम हुसैन की शहादत मनाते हैं। इस दौरान कई दिनों तक अलग-अलग जुलूस निकाले जाते हैं,जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। यह इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है,10वें दिन ताजिया जुलूस निकाला जाता है। क्योंकि इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। वे इस्लाम के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर के छोटे नवासे थे,कर्बला के युद्ध में उन्होंने इस्लाम की रक्षा के लिए अपने परिवार सहित 72 लोगों की शहादत दे दी थी।
जुलूस को निकलवाने वाली टीम है ए सी पी कैंट अंजलि विश्वकर्मा, जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र व थाने की टीम दूसरी केस्को टीम, एक्सीअन सुनील, एस डी ओ दीप सचान, एस डी ओ बी पी साहू, जे.ई संजय परशाद, फैज़ान व उनकी टीम का भरपूर सहयोग रहा.।


















