हाजी शबाब अबरार को कानपुर महानगर का प्रवक्ता बनाये जाने पर छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष डॉ इमरान शबाब अबरार को उनके निवास पर शुभकामनायें देने पहुंचे और डॉ इमरान ने हाजी शबाब अबरार से ये उम्मीद भी की है की वो समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे डॉ इमरान ने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए शबाब अबरार से इस विषय में चर्चा भी की समाजवादी पार्टी आगे कैसे पांचो सीटों को जीतेगी इस विषय में चर्चा की गई इसी बीच समाजवादी पार्टी के कानपुर महानगर के प्रवक्ता हाजी शबाब अबरार ने छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष डॉ इमरान का शुक्रिया अदा करते हुए बोले कानपुर नगर में बड़े गड्ढे अपना पैर पसार चुके है और बरसात में नगर वासियो को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है कानपुर नगर को गढ्ढा मुक्त कराने की कोशिश करूँगा।


















