Advertisement

जाजमऊ क्षेत्र के वाजिदपुर में एक बड़ा हादसा होने से टला

जाजमऊ क्षेत्र के वाजिदपुर प्योंदी स्थित केमिकल गोदाम में रविवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। पहले मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इस पर केमिकल के ड्रम फटने शुरु हो गए । तो वह अपनी जान बचाकर भागे और मालिक को सूचना दी। फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जाजमऊ,मीरपुर,कर्नल गंज, फज़ल गंज आदि फायर स्टेशनों से पहुंची दमकल की सात से आठ गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों से अभद्रता हुई, मीडिआ कर्मियों को अपना पावर बताते हुए बोले की तुम्हें जो लिखना है वो लिख देना हमारा कोई कुछ भी नहीं कर सकता पैसा फेंक कर अधिकारी को खरीदने की दम रखते है तुम्हारे जैसे बहुत आते है एक इकज़ापल तुम्हारे सामने है की हमारे पास आग बुझाने का कोई यन्त्र नहीं है फिर भी हम केमिकल फैक्ट्री चला रहें है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस निवासी मो यासिर बवेज़ा का जाजमऊ के वाजिदपुर प्योंदी डबल पुलिया में बावेजा केमिकल्स के नाम से गोदाम है। सोमवार रात मजदूर काम कर रहे थे अचानक कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते उसने केमिकल भरे ड्रमों को अपनी चपेट में लिया तो वह तेज धमाको के साथ फटने लगे। यह देखकर गोदाम में मजदूर जान बचाकर बाहर भागे और यासिर को जानकारी दी। वहीं हादसे की सूचना पर सात से आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची ,और पानी की बौछार करने के साथ ही फोम टेंडर डालकर आग पर काबू पाना शुरु किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि करीब चार फायर स्टेशन की सात से आठ गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh