हर्षनगर स्थित समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल के निवास पर महारुद्राभिषेक के साथ झांकी व भण्डारे का आयोजन किया गया।
शहर के वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल की लोगो के बीच एक अलग छवि है। जनप्रिय होने के साथ वह महादेव के भी भक्त हैं। सावन के इस पवित्र मास में उनके घर के निकट 1008 मन्त्रो के साथ संगीतमय महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही भक्तो ने कायर्क्रम में आयोजित विशाल झांकी देखने और भंडारे के प्रसाद के स्वाद को ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त किया।
हर्षनगर स्थित ‘ बाबू जी ‘के निवास के निकट बने मंदिर में शुक्रवार को पहले 12 बजे से संगीत के माहौल के बीच 1008 मन्त्रो के साथ महारुद्राभिषेक हुआ।
समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल के निवास पर महारुद्राभिषेक के साथ झांकी व भण्डारे का आयोजन किया गया।


















