कानपुर,इनर व्हील क्लब का ब्रह्मावत द्वारा अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष द्वारा आगामी अध्यक्ष विशू अरोड़ा को पदभार सौंपा गया और पूर्व सचिव जया साहू द्वारा आगामी सचिव सुधा गुप्ता को पदभार सौंपा गया। तथा नव-निर्वाचित होम का परिचय कराया गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीलू ढाकरे,सम्मानित अतिथि डिस्ट्रिक्ट ए०सी० संध्या गुप्ता,डिस्ट्रिक्ट मनीषा बाजपेयी,डिस्ट्रिक्ट आरती मेहरोता जी तथा संस्थापक अध्यक्ष उदिता शमी,ने शुभकामना संदेश दिये,इस उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर एक बच्चे की फीस,ड्रेस,किताबें दी गयी वही सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।
इनर व्हील क्लब का ब्रह्मावत द्वारा अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया


















