कानपुर, 5 अगस्त 2024: कानपुर के थाना छावनी पुलिस ने त्रिनेत्र कैमरों की सहायता से छिपे हुए चोरी के ई-रिक्शा बरामद किए हैं। पुलिस को कई दिनों से इन चोरियों की शिकायतें मिल रही थीं। मुखबिर की सूचना पर थाना जाजमऊ पुलिस ने छापा मारा और इस दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए अभियुक्तों में सलीम, संजय जयसवाल, और संजय गुप्ता शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 6 ई-रिक्शा, 2 मोबाइल फोन, और 1090 रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए तीनों शातिर चोरों पर कानपुर के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी।
इसका खुलासा थाना जाजमऊ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया गया। कैंट ए सी पी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि त्रिनेत्र कैमरों की मदद से इन चोरियों का पता लगाना संभव हो सका और जल्द ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस सफल कार्रवाई से पुलिस ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है और स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना को पुनः स्थापित किया है। इस चोरी का खुलासा करने वाली टीम में *उ0 नि0 राजन यादव, उ0 नि0 लक्ष्मण, उ0 नि0 अंकित कुमार, उ0 नि0 अंशुल कुमार, उ0 नि0 अमित कुमार, का0 अजय कुमार, का0 दीपांशु, शामिल रहें।


















