Advertisement

रोटरी क्लब ऑफ कानपुर शौर्य का दसवां अधिष्ठापन समारोह

कानपुर:-  4 अगस्त, 2024 को रोटरी क्लब ऑफ कानपुर शौर्य का दसवां अधिष्ठापन समारोह मर्चेंट्स चैंबर ऑफ उत्तर प्रदेश में संपन्न हुआ जिसमें रोटेरियन उल्लास वाही को अध्यक्ष पद पर, पंकज कपूर को सचिव पद पर, राहुल निगम को सह सचिव पद पर, अमित केसरवानी को कोषाध्यक्ष पद पर अधिष्ठापित किया गया अध्यक्ष उल्लास वाही ने अपने निदेशक मंडल का परिचय सभागार में मौजूद सभी दर्शकगणों से कराया जिसमें रोटेरियन भूपेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, प्रशांत सक्सेना, अभिषेक कपूर, ओम प्रकाश बदलानी, राघवेंद्र सिंह सेंगर, मुकेश जैन तथा क्लब के संस्थापक अध्यक्ष अमिताभ कुमार गुप्ता को पदारूढ किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सूत्रधार रोटेरियन अजीर बिहारी चतुर्वेदी द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने अपने मंच संचालन की सहायता के लिए संस्थापक अध्यक्ष अमिताभ कुमार गुप्ता की सुपुत्री अनेट उर्शिता गुप्ता को सह मंच संचालिका के लिए मंच पर आमन्त्रित किया तत्पश्चात मंच पर क्लब के वर्ष 2023-24 के सचिव अमित मित्रा, अध्यक्ष राजेश कपूर, वर्ष 2024-25 के सचिव पंकज कपूर, अध्यक्ष उल्लास वाही, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष अमिताभ कुमार गुप्ता, क्लब के मंडलाध्यक्ष के विशेष प्रतिनिधि अविनाश कुमार गुप्ता, अति विशिष्ट अतिथि वर्ष 2026-27 के मंडलाध्यक्ष जसबीर सिंह भाटिया, विशिष्ट अतिथि वर्ष 2025-26 के मंडलाध्यक्ष बरेली से पधारे राजेन विद्यार्थी, मुख्य अतिथि वर्ष 2024-25 के वर्तमान मंडलाध्यक्ष मथुरा से पधारे नीरव निमेष अग्रवाल को मंचासिन कर कराया गया। तत्पश्चात मंचासिन विभूतियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, गणेश वंदना के उपरांत मनचासिन सभी विभूतियों को माल्यार्पण कराया गया, उसके बाद क्लब अध्यक्ष 2023-24 राजेश कपूर द्वारा अपना स्वागत उद्बोधन दिया गया जिसमें अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का विवरण प्रदान किया, उसके बाद वर्ष 2023-24 के सचिव अमित मित्रा द्वारा अपने कार्यकाल में संपन्न हुए प्रत्येक कार्यक्रम का विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उसके उपरांत वर्तमान और निवर्तमान अध्यक्ष और सचिव का कॉलर आदान प्रदान कर उनको मंडलाध्यक्ष के विशेष प्रतिनिधि अविनाश कुमार गुप्ता द्वारा शपथ ग्रहण कर अपने अपने पद पर आरूढ़ किया गया। उसके बाद नवनियुक्त अध्यक्ष उल्लास वाही द्वारा प्रेक्षागृह में मौजूद दर्शकगणों को अपना उद्बोधन दिया गया फिर मंचासिन विभूतियों द्वारा क्लब की स्मारिका का विमोचन किया गया और निदेशक मंडल के सदस्यों का परिचय कराया गया नवनियुक्त सचिव पंकज कपूर द्वारा आगामी कार्यक्रमों की सूचना प्रदान करी गई, तत्पश्चात क्लब के संस्थापक अध्यक्ष अमिताभ कुमार गुप्ता द्वारा उद्बोधन दिया गया, क्लब के मंडलाध्यक्ष के विशेष प्रतिनिधि अविनाश कुमार गुप्ता द्वारा संबोधन दिया गया उसके उपरांत क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ अनूप कुमार खन्ना द्वारा अति विशिष्ट अतिथि जसबीर सिंह भाटिया का संक्षिप्त परिचय पढ़ा गया उसके उपरांत उन्होने अपना संबोधन दिया ऐन अनु कपूर द्वारा विशिष्ट अतिथि राजेन विद्यार्थी का संक्षिप्त परिचय पढ़ा गया तदोपरांत उन्होने अपना उद्बोधन दिया ऐन संगीता कपूर द्वारा मुख्य अतिथि नीरव निमेष अग्रवाल का परिचय प्रस्तुत किया गया जिसके उपरांत उन्होंने अपना उद्बोधन दिया क्लब द्वारा तदोपरांत मंचासिन सभी विभूतियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए कार्यक्रम का अंत भूपेश श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव से दिया गया जिसमें मनचासिन विभूतियों, सीनियर रोटरियन ,अन्य रोटरी क्लब से पधारे सभी रोटेरियन गण, क्लब के सदस्यों, एंस, एनेट, तथा अन्य गणमान्य आगंतुकों को पधारने का धन्यवाद दिया गया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh