Advertisement

गुप्तारघाट व्यायामशाला दंगल में पहलवानों ने दिखाएं अपने दांव-पेंच

कानपुर-नाग पंचमी सिर्फ एक त्यौहार नहीं है यह युवाओं में उनके फिजिकल फिटनेस और फाइटिंग स्पिरिट शो करने का माध्यम भी है इस पर्व पर शहर के अखाड़ों में आयोजित होने वाला दंगल इसका उदाहरण है वर्षो से ये अखाड़े शहर की गंगा-जमुनी तहजीब की इस अनोखी परम्परा को जिंदा रखे हुए हैं जहां नागपंचमी के दिन सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि आसपास के एरिया से आए पहलवान कुश्ती के दांवपेंच दिखाकर अपनी कला का प्रदर्शन करते है इसी क्रम में गुप्तारघाट व्यायामशाला में दंगल की शुरुआत अखाड़े के प्रमुख पहलवान बालमुकुंद तिवारी द्वारा बजरंग बली की आरती, पूजन से की गई इस अवसर पर जूनियर व सीनियर कैटेगरी विभिन्न शहरों से आए तीन दर्जन पहलवान मौजूद रहे इसके बाद दंगल प्रतियोगिता का आरंभ हुआ जिसने कई पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक महेश त्रिवेदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश अवस्थी ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी द्वारा सामूहिक रूप से सभी पहलवानों को अंगवस्त्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया दंगल के आयोजन में प्रमुख रूप से बालमुकुंद तिवारी, प्रमोद तिवारी, पहलवान प्रदीप पांडे (खलीफा), राजू पहलवान कानपुर केसरी, शोभित पहलवान कानपुर केसरी, भूपेंद्र पहलवान लाइट हैवी वेंट चैंपियनशिप, नैना पहलवान अलीगढ़, तालिब पहलवान आदि लोग मौजूद रहे शहर के दूसरे प्राचीन व्यायामशालाओं में भी दंगल का शानदार आयोजन किया गया!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh