कानपुर।हिन्द मजदूर सभा कानपुर मण्डल द्वारा श्रम विधि सलाहकर एसोसिएशन सभागार सर्वोदय नगर में स्वर्गीय गौरेलाल वैष्णव’ की श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसमें हिन्द मजदूर सभा के अतिरिक्त केन्द्रीय संघो के शुभ चिंतको एवं श्रमिकों ने उपस्थित होकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए स्वर्गीय गोरेलाल वैष्णव भारतीय खाद्य निगम दिल्ली में कार्यरत थे। वे आजीवन श्रमिकों के हितों के लिए कार्यशील रहे। जिनका अकास्मिक निधन विगत दिनांक 18-07-2024 को पटना में हुआ। इनके अंतिम संस्कार में हजारों राजनैतिक और श्रमिकों ने भावपूर्ण विदाई दी। वे आदर्शवादी, कल्याणकारी व्यक्तित्व के धनी थे। जिसका प्रभाव समाज व परिवार पर समान रूप से पड़ा। परिणाम स्वरूप उनके पुत्र तारणी कुमार पासवान जो हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री है जो उन्ही की प्रेरणा से कर्मचारियों के हित के लिए सतत् प्रयत्नशील रहते है। इस सभा में मुख्य रूप से उमाशंकर मिश्रा, योगेश ठाकुर तारणी कुमार पासवान , सतेन्द्र कुमार ,जितेश कुमार, राम नरेश अवस्थी, एस के तिवारी, शरद प्रकाश अग्रवाल, राम कृष्ण त्रिपाठी, हर्षवर्धन गुप्ता, छविलाल यादव, विद्याकांत तिवारी, दशरथ शर्मा प्रदीप खत्री, मों वसी आदि लोग उपस्थित रहे!
हिन्द मजदूर सभा ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा


















