मोदी, योगी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान में जुटे गोविंदनगर विधायक अपने कार्यालय और क्षेत्र में घूम घूम कर बांटे राष्ट्रीय ध्वज आज शास्त्रीनगर से निकालेंगे दोपहिया वाहन रैली, केशव प्रसाद होंगे मुख्य अतिथि मैथानी बोले, कोई जगह न छूटे, हर जगह फहराएं राष्ट्रीय ध्वज
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी घर-घर तिंरगा अभियान में जुटे हुए हैं। सोमवार को भी उन्होंने अपने कार्यालय और क्षेत्र में घूम-घूमकर ढाई हजार राष्ट्रीय ध्वज बांटे। इसके अलावा वे मंगलवार को शास्त्रीनगर के एस्सेल पैलेस सिंधी कालोनी से दोपहर एक बजे से दोपहिया वाहन जुलूस निकालकर लोगों में उत्साह जगाएंगे कि वे 15 अगस्त को अपना राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से गर्व के साथ मनाएं। जुलूस का समापन सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के सर्वधर्म चौक पर होगा। इसके मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे।
विधायक मैथानी ने सोमवार को अपने कार्यालय में जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को ध्वज देकर हर घर तिरंगा का नारा बुलंद किया। इसके बाद वे क्षेत्र में निकले और घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों में जाकर झंडे बांटे। रेहड़ी व पटरी दुकानदारों को भी राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किए। इसके अलावा सुबह और शाम को पार्कों में जाकर वहां मौजूद बच्चों, बूढ़ों व महिलाओं को झंडे बांटकर घरों में फहराने की अपील की। इस दौरान विधायक ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर उनके क्षेत्र के हर घर, दुकान, प्रतिष्ठान के अलावा रेहड़ियों, खोमचों पर भी तिरंगा लहराए। विधायक ने कहा कि पूरा देश 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस गर्व के साथ मनाएगा।
उन्होंने बताया कि 9 अगस्त से शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान का तीसरा संस्करण 15 अगस्त तक चलेगा, जिसमें नागरिकों को घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। 15 अगस्त तक कोई भी ऐसी जगह नहीं छूटेगी, जहां तिरंगा न फहरा रहा हो। यह देश के गौरव का प्रतीक है। इसी क्रम में उन्होंने लोगों से अपील की कि मंगलवार को निकलने वाली रैली में शामिल होकर राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाने की अलख जगाएं।
इस दौरान दीपक सिंह, प्रेम सिंह, सतीश शुक्ला,शिवेश दूबे,अजीत श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, आनंद दूबे आदि लोग विधायक मैथानी के साथ रहे।



















