भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन व हिंद मजदूर सभा कानपुर मंडल ने अपने 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह को एफसीआई केंद्रीय कार्यालय शिव कटरा में आयोजित किया इस अवसर पर भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के महामंत्री वह हिंद मजदूर सभा के केंद्रीय संगठन मंत्री तारणी कुमार पासवान ने कहा कि भारतीय इतिहास में 15 अगस्त का बहुत बड़ा महत्व है भारत को आजाद कराने लिए हमारे देश के लाखों शहीदों ने अपनी कुर्बानियां दी उन्ही शहीदों – वीर भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सुभाष चंद्र बोस, राजगुरु रामप्रसाद बिस्मिल, आदि के रक्तो से सींचा हुआ आज का यह भारत है, लेकिन क्या उन शहीदों के सपनों के अनुरूप आज का यह भारत है? ऐसा लगता है कदापि नहीं क्योंकि जिन नेताओं के हाथ में जिम्मेदारी थी उन्होंने ही आजाद भारत की परिभाषा को बदलकर रख दी है ,यही कारण है कि आज हम अपने नैतिकता ईमानदारी एकता अखंडता आदि को प्रायः भूलते जा रहे हैं इतना ही नहीं इन नेताओं ने हमें जातिवाद धर्मवाद उच्च- उच्च नीच वाद पूरब पश्चिम वाद और न जाने किन-किन बादो के दल दल में हमे बाट कर रख दिया है आपको साथियों ज्ञात होगा कि आज के दिन देश के सारे नेतागण, व बड़े-बड़े नौकरशाह, इस तिरंगे के सामने खड़े होकर ईमानदारी, राष्ट्रीयता,कर्तव्य परायणता, एकता आदि की कसमें खाते हैं। मगर इस झंडे के चंद कदम आगे बढ़ते ही वह सब कसमे वादे प्रायः क्षण भर मे भूल जाते हैं आज के ही दिन हमें तो उन नेताओं व नौकरशाहो से कहना है कि वह अपने चरित्र को उन शहीदों के सपनों के अनुरुप डालें इस अवसर पर हिन्द मजदूर सभा कानपुर मन्डल व आल इन्डिया रेलवे पेन्शनर्स इलाहाबाद जोन के महामंत्री योगेश ठाकुर ने कहा कि इन राजनैतिक नेताओ के ही कारण भारत की जनता भय भूख आतन्क बेरोजगारी से तडप रही है उन शहिदो के सपने के अनुरूप कल्याणकारी योजना ला कर जनता की हित मे कार्य करना होगा तभी उन शहिदो के प़ति सच्चा श्रद्धांजलि होगी साथियों आइये आज उन शहीदों के सपनों के अनुरूप एकता अखंडता बनाए रखने के लिए संकल्प ले इस सभा में कैलाश पासवान, भोला पासवान, जगन्नाथ, सियाराम पासवान, पप्पू पासवान जितेश कुमार एफसीआई श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंटू उर्फ निजामुद्दीन कैलाश याद, जगदीश पासवान, सिकंदर, पार्वती आदि लोग मौजूद रहे l
हिंद मजदूर सभा कानपुर मंडल द्वारा 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया


















