कानपुर सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र हलीम मुस्लिम कॉलेज चौराहा से भाजपा नेता डॉ. रोहित सक्सेना के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। वही भाजपा नेता डॉ. रोहित सक्सेना ने बताया कि 14 अगस्त को 1500 मुस्लिम महिलाओ एवं स्थानिय नागरिको के साथ विशाल तिरंगा यात्रा क्षेत्र में निकाली गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी ने तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ कर यात्रा मे कई किलोमीटर पैदल चल अपनी सहभागिता दी। हर चौराहे पर स्थानिय लोगो ने यात्रा मे शामिल लोगो का माला पहना कर स्वागत किया। वही डॉ. रोहित सक्सेना की पहल की प्रशंसा करी और कहा कि सभी क्षेत्र वासी हमेशा आपके साथ हैं,जैसे आप हमेशा हमारे लिए खड़े रहते हैं हम भी आपके साथ खड़े है। डॉ. रोहित सक्सेना ने हलीम कालेज को अलीगढ मुस्लिम कालेज की तरह इसे भी विकसित करने की बात कही ताकि आस-पास के बच्चो को यहा शिक्षा की व्यवस्था व्यवस्थित रुप से करी जाये और कहा इसके लिए सांसद ने सदन मे मुद्दा उठाया और इसे देश मे ख्याती दिलाये। यात्रा मे मख्यतः मुस्लिम माहिलाओ का समर्थन रहा सैकडो की तादात मे शामिल मुस्लिम महिलाओ की प्रशंसा करी और देश भक्ती के नारे लगाये। सांसद ने आयोजक की तारीफ करते हुए कहा कि विपक्षियो ने भारत को खण्ड खण्ड मे बाटा लेकिन क्षेत्र के लोगो ने इस तिरंगा यात्रा का आयोजन कर यह दिखा दिया की भारतवासी बटने वाले नहीं है। सांसद रमेश अवस्थी ने ये भी कहा कि वो क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा खड़े रहेगे। वही खास कर मुस्लिम महिलाओ के बढ़ चढ़ सहभगिता की सराहना करी।सनातन परिषद की अध्यक्षा अफसाना परवीन ने सभी के उपस्थिति होने पर धन्यवाद दिया। जोया ने कहा मुस्लिम महिलाएं भारतीय जनता पार्टी के साथ खडी हैं। वही अश्वेन्द्र सोनकर वारसी ने कहा की दलित समाज विपक्षियो के बहकावे मे आने वाला नहीं हम लोगो का समर्थन भाजपा को हमेशा रहेगा। इस तिरंगा यात्रा में अभय शंकर दुबे,अश्वेन्द्र सोनकर वारसी,शिवम सोनकर,निखिल गुप्ता,राजा सोनकर वारसी,वसीम अंसारी,तौफीक अहमद, रियाज,आदिल शेख,सनातन परिषद की कानपुर की अध्यक्षा अफसाना परवीन,महासचिव गुलनिशा,ज़ोया सैय्यद,निजाम कुरैशी,फाननु,लाडले,मुर्तजा, अब्दुल आमान,सलीम,कलीम, माबूद,पप्पू भाई,वसीम,शाखावत और फननू,रियाज,आदिल शाहरुख,लाडले आदि लोग मौजूद रहे।
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र हलीम मुस्लिम कॉलेज चौराहा से भाजपा नेता डॉ. रोहित सक्सेना के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया


















