हैंडिकैप्ड संगठन ऑल इंडिया एवं भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ कानपुर महानगर ने आजादी की 78वीं वर्षगांठ अपनी सिविर कार्यालय गणेश नगर रावतपुर में मनायी सैकड़ो की संख्या में दिव्यांगजनों ने रैली निकाली रैली रावतपुर से डबल पुलिया, शास्त्री नगर पहुंचकर रैली का समापन हुआ, जिसमें सभी दिव्यांगजनों मे बहुत उल्लास देखने को मिला ।
संस्था के अध्यक्ष श्री हिरदेश सिंह जी ने कहा कि हम आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं दिव्यांगजनों ने रैली के माध्यम से समाज के लोगों को अपने महान सपूतों को याद दिलाया, जिन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया एवं भारतवर्ष को स्वतंत्रता दिलाने में मेहती भूमिका निभाई, परिवार एवं नवयुवकों को यह जानकारी होनी चाहिए जिससे उनके मन में देश प्रेम की भावना जागृत होगी, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जगमोहन दीक्षित, रवि गुप्ता, अजीत वर्मा, अमित सिंह, आलोक गुप्ता, सीतल प्रसाद, भगवान दास, पिंकी शर्मा, शिवकुमार, फिरोज खान, शाहनवाज, जितेंद्र सिंह, आशु निगम, हरिशंकर, अंकित, अभिषेक, रोहित, शिवम, अविनाश वाजपेई, सीमा गौतम, फरजाना हुसैन सबिया आदि उपस्थित थे ।
हैंडिकैप्ड संगठन ऑल इंडिया एवं भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ कानपुर महानगर ने आजादी की 78वीं वर्षगांठ अपनी सिविर कार्यालय गणेश नगर रावतपुर में मनायी


















