Advertisement

कलमकारो ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कर निकाली तिरँगा यात्रा

78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्‍ति की बहार बह रही है। पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम देखी जा रही है। इस दौरान कानपुर जर्नलिस्ट क्लब द्वारा अशोक नगर स्थित ऐतिहासिक “पत्रकार पार्क” में झंडारोहण करके देश के लिए कुर्बानी देने वाले बलिदानियों को भी याद किया गया। झंडारोहण कर्नल एसपी सिंह, मेजर योगेंद्र सिंह कटियार, जर्नलिस्ट क्लब महामंत्री अभय त्रिपाठी ने किया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित सभी पत्रकारों ने राष्ट्र गान एंव राष्ट्रगीत गाकर तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए ज्ञात-अज्ञात अमर बलिदानी शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर कर्नल एसपी सिंह ने कहा कि देश की आज़ादी में पत्रकारो का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसको भुलाया नहीं जा सकता है। महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा आज ये हमारा सौभाग्य है कि हमसब आजादी का यह पर्व मना रहे है स्वतंत्रता संग्राम में पत्रकारों का योगदान नही भुलाया जा सकता है कानपुर में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी का प्रताप अखबार उस समय आज़ादी के दीवानों का मुखपत्र हुआ करता था। पत्रकारों ने हमेशा निस्वार्थ, निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता के जरिए देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए हमेशा काम किया है।

आजादी के 78 साल पूरे होने पर जर्नलिस्ट क्लब के पत्रकारों ने हाथों में तिरँगा लेकर जोशीले अंदाज़ में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार कुमार त्रिपाठी, पुष्कर बाजपेयी, विक्की रघुवंशी, संजय अग्रवाल, नीरज तिवारी, आकाश शाक्य, संजय मौर्या, डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी, विशाल सैनी, पंकज अवस्थी, शमशेर, सुनील तिवारी समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh