कानपुर। नेशनल एक्सप्रेस एवं अलर्ट टीम समाचार पत्र के कार्यालय, सरसैया घाट, सिविल लाइंस में स्वतन्त्रता दिवस व सम्मान समारोह बहुत धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता,राष्ट्रीय संगठन मंत्री,अखिल भारतीय सनातन परिषद (निरंजनी अखाड़ा) से डॉ रोहित सक्सेना ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारा देश स्वतंत्रता दिवस की 78 वी वर्षगांठ समारोह मना रहा है। आज पूरे देश में तिरंगा फहराया जा रहा है। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हम सब को एक शपथ लेनी चाहिए, पत्रकारिता सच्ची करनी चाहिए सोशल मीडिया भृमक खबरों से पत्रकारिता न करे। कानपुर प्रेस क्लब के कार्यकारणी सदस्य व अलर्ट टीम के उप संपादक चन्दन जायसवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।अलर्ट टीम समाचार पत्र के सम्पादक के के साहू,यूपी टीवी 7 न्यूज़ के डारेक्टर नरेश सिंह चौहान ने कहा कि सभी देश के नागरिकों को समाज को अच्छी बेहतर दशा व दिशा देने में सदैव सहयोग करना चाहिए। अलर्ट टीम समाचार पत्र की कानपुर टीम ने नगर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी व वरिष्ठ पत्रकारों को तिरंगा दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया है। अलर्ट टीम समाचार पत्र के कार्यालय में मिठाई वितरित की गई। पत्रकार साथियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार महासभा अध्यक्ष और श्री गौ सेवा समिति के उपाध्यक्ष संजीव सायलस ने लखनपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर विनय कुमार सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया वही नेशनल एक्सप्रेस के कानपुर मंडल ब्यूरो डी के सिंह ने
अलर्ट टीम के सभी सम्मानित पत्रकार, समाज सेवी व सदस्यों को तिरंगा रूपटटा पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर अलर्ट टीम समाचार पत्र के संपादक के के साहू, नेशनल एक्सप्रेस के मंडल ब्यूरो डी के सिंह,पत्रकार दिलीप कुमार मिश्रा, चन्दन जायसवाल,कानपुर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष सुनील साहू, इब्ने हसन जैदी, संतोष साहू,समर्थ साहू, मनीष जैन, संजय गुप्ता, आशीष गुप्ता, स्वप्निल तिवारी, मो.आमिर, निखिल गुप्ता,वीरू निषाद, यश गुप्ता, शिवम साहू, हर्षित साहू, मनोज तिवारी, बलराम निषाद, शुभम सिंह, दिलीप तिवारी, सौरभ सिंह, महेंद्र साहू, नितिन साहू, राहुल गुप्ता,रितेश समुन्द्रे,डा बीके गुप्ता, अनुराग रावत, नमन शर्मा, शिवम निगम, उत्कर्ष सिंह आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।



















