ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्प्लाइज यूनियन कानपुर यूनिट के तत्वावधान में गांधी प्रतिमा, फूलबाग पर सामूहिक उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया बता दें कि ग्रामीण बैंकों की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, देशभर के ग्रामीण बैंक अधिकारी और कर्मचारी 100 करोड़ ग्रामीण भारत के वासियों के आर्थिक हितों की रक्षा एवं उनके उज्जवल भविष्य के उद्देश्य से ये उपवास किया था जो कि देशभर में अलग-अलग प्रवर्तक बैंकों द्वारा संचालित ग्रामीण बैंकों को एक स्वतंत्र “भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक” के रूप में समामेलित करने की मांग कर रहे हैं।
उपवास के दौरान मुख्य आयोजक ने बताया कि वर्तमान में, ग्रामीण बैंक न केवल हर सरकारी नीति में अपने ग्रामीण ग्राहकों की सेवा में अग्रणी हैं, बल्कि वित्तीय समावेशन, व्यवसाय एवं लाभ के मानकों में भी शीर्ष स्थान पर हैं। इसी के चलते, ग्रामीण बैंक अधिकारी और कर्मचारी इस मांग को जोर-शोर से उठा रहे हैं कि एक राष्ट्र, एक ग्रामीण बैंक की भावना को साकार करते हुए “भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक” की स्थापना की जाए।