कानपुर। श्री नागर जी मंदिर से शनिवार को 11 दूल्हे एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैंड-बाजे के साथ निकले तो लोग देखते रह गये। मौका था ओम जन सेवा संस्थान की कानपुर टीम की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) के नेतृत्व में गोपाष्टमी पर आयोजित शिव पार्वती सामूहिक विवाह समारोह का,गाजे बाजे के साथ बारात कृष्णा वाटिका,कृष्णा नगर पहुंची। सबसे पहले स्वागत द्वार पर शैलेन्द्र गुप्ता व कन्या पक्ष के लोगों ने वर पक्ष का भव्य स्वागत माल्यार्पण कर किया जहां पर विधि विधान से सभी कन्याओं का विवाह पंडित रवि शंकर शुक्ल (लल्लू पंडित) ने सम्पन्न कराया जयमाल के बाद मंडपों में सभी का विवाह सम्पन्न हुआ संस्था द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मुरारी लाल अग्रवाल का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया वहीं उन्होंने कहा कि एक महिला होकर शिव देवी अग्रहरि (सीमा) लगातार सराहनीय कार्य करती आ रही है, अकेले दम पर 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराके समाज में एक अलग पहचान बनाई है मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि संस्था को प्रदान की गई तथा वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने कहा कि मेरा संकल्प पूरा हुआ हमें बहुत खुशी हो रही है यह पुण्य कार्य सम्पन्न करके इसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया है हम उनके आभारी हैं संस्था के संरक्षक कैलाश पांडे ने कहा कि सीमा जी लगातार 6 वर्ष से समाज के हित के लिए कार्य करती है,समाज सेवा करके कानपुर नगर में एक स्थान बना लिया है हमें गर्व होता हैं सामाजिक लोगो ने हमारा मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है सचिव शैलेन्द्र गुप्ता ने आये अतिथियों को धन्यवाद दिया। नवदम्पत्ति को अलमारी,डबल बेड,ड्रेसिंग टेबल,पंखा,कुकर, बक्सा 51 बर्तन का सेट, कपड़े इत्यादि तमाम जरूरी सामान देकर विदा किया इस समारोह में प्रमुख रूप से मुरारी लाल अग्रवाल,अशोक भाटिया,आयुष भाटिया,शैलेन्द्र गुप्ता,कैलाश पांडे,कमल सिंह यादव,जग महेंद्र अग्रवाल,राकेश ओझा,कृष्णा अग्रवाल,प्रदीप पाण्डेय,जितेन्द्र वर्मा बाबी ज्वैलर्स,पारुल गुप्ता,ममता मिश्रा,मीना सिंह यादव,रचना अवस्थी,प्रीति,सरोज अग्रवाल,इला बाजपेई,आदि लोग मौजूद रही।
घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ निकले 11 दूल्हे,थामा सात जन्मो का साथ


















