रविवार 10 नवंबर को इस्कॉन जर्मनी से आईं वरिष्ठ भक्ति श्रीमती देवकी माता जी के द्वारा वैदिक सभ्यता में महिलाओं के उन्नत स्थान पर अद्भुत व्याख्यान दिया गया।
माताजी ने आईआईटी एवं कानपुर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्जन प्राप्त कर रहीं छात्राओं को प्राचीन वैदिक सभ्यता में महिलाओं के गुणों एवं आदर्श जीवन पर सुंदर वक्तव्य प्रदान किया।
माता जी के द्वारा आधुनिक समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध एवं उनसे मुक्ति हेतु वैदिक शास्त्रों की शिक्षाओं को अपनाने का आग्रह किया।आधुनिकता की आड़ में शारीरिक आकर्षण के भ्रम से बचते हुए आध्यात्मिकता के मार्ग को दृढ़ता से अपनाने की शिक्षा दी। निश्चित ही ऐसे सत्रों के द्वारा महिला सशक्तिकरण में सुदृढ़ता आती है। इस्कॉन के द्वारा किए जा रहे महिला सशक्तिकरण की ऐसी पहल सराहनीय है।



















