Advertisement

रक्तदान शिविर में 200 रक्तदानियों को किया गया सम्मानित

कानपुर। तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में आनंदपुरी स्थित 17 वा रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। सुबह से शाम तक चल रक्तदान शिविर में करीब 200 से अधिक रक्तदानियों ने रक्तदान किया। परिषद की ओर से सभी रक्तदानियों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। परिषद के अध्यक्ष राहुल जैन और मंत्री कौशल सुराणा ने बताया कि उनकी संस्था मित्र 17 वर्षों से लगातार समाज हित को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन करती चली आ रही है और आगे भी करती रहेगी परिषद में कई रिकॉर्ड भी बने हुए हैं। आज के शिविर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ उर्सला एवं हैलट अस्पताल के करीब 30 डॉक्टरों की टीम आई हुई है। रक्तदान महादान होता है इसलिए समाज के सभी वर्गों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि जरूरत मंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष अनूप जैन दिलीप मालू प्रमोद महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी जैन मंत्री प्रभा मालू सारंग मनोत आलोक पुगलिया आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh