कानपुर। श्रीमद् भागवत गीता के प्रचार प्रसार के लिए गोविंद नगर स्थित एक विद्यालय में निबंध भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दक्षिण क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उनकी संस्था लगातार गीता का प्रचार प्रसार बीते 3 वर्षों से करती चली आ रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने बताया कि आगामी 11 दिसंबर को गीता जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न कराया जाएगा जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। आज के प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़कर का हिस्सा लिया पांच जजों की टीम ने प्रतियोगिता में सेलेक्ट किए गए बच्चों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अंकुर शर्मा व प्रधानाचार्य श्रीमती गीतांजलि शर्मा के साथ-साथ इंजीनियर श्यामसुंदर सिंह, अनिल गुप्ता, सुरेंद्र गिरा, राजेश शंकर त्रिपाठी, हरीश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता हुई संपन्न


















