सीमा सुरक्षा बल (BSF) व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) के संयुक्त तत्वावधान में जनपद कानपुर में जिला गंगा समिति कानपुर नगर के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस विशिष्ट अभियान गंगोत्री (उत्तराखंड) से गंगा सागर (पश्चिम बंगाल) तक यात्रा गंगा नदी के जल प्रवाह के साथ 2500 कि०मी० की दूरी 53 दिनों में तय की जायेगी।
सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत महिला सीमा प्रहरीयों द्वारा वाईट वाटर राफ्टिंग के माध्यम से दूरी को तय करने की हिंमत व जज्बा नित नए आयाम स्थापित कर यात्रा आगे बढ़ रही है ।
अभियान का उद्देश्य ‘सशक्त महिला समृध्द राष्ट्र एवं ‘निर्मल गंगा अविरल गंगा’, का संदेश फैलाना है।
अभियान दल गंगा नदी तट पर स्थित विभिन्न शहरो करबी/ गौयो से गुजरेगा एवं अभियान के उददेश्यों को जन-जन तक पहुँचाने के लिये हर पड़ाव पर जागरुकता व सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्थानिय नागरिको एवं स्कूली बच्चो के साथ सहभागीता निभा रहा है।
बोटक्लब कानुपर में आयोजित किया गया फ्लेग ऑफ समारोह में आज दिनांक 19 नवम्बर 2024 मंगलवार प्रातः जुगलदेवी ईन्टर कॉलेज कानपुर के प्रांगण में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं गंगा शपथ का आयोजन किया गया।
अभियान दल के द्वारा कॉलेज के अध्यापको एवं छात्र-छात्राओं के साथ जागरुकता अभियान चलाया गया जिसका आज का मुख्य विषय था जल प्रदूषण और उसका स्वास्थ्य पर प्रभाव। जिसमें अभियान दल की नेतृत्व कर रही बी०एस०एफ० की उपनिरीक्षक प्रियंका ने जिवन में गंगा नदी का महत्य, उसकी सफाई एवं महिला सशक्तिकरण व प्रदूषण मुक्त पर्यावरण विषय पर अपने विचार प्रगट किये एवं गंगा नदी जल को प्रदूषण मुक्म रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया व गंगा नदी को साफ रखने की शपत भी दिलायी गई। इसी दौरान गंगा समिति टास्क कोर्स, कानपुर के द्वारा भी जल प्रदूषण और उसका स्वास्थ्य पर प्रभाव पर एक पाठ व्याख्यान / भाषण प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात अभियान दल ने कानपुर के विभिन्न स्कुल के अध्यापको, छात्र-छात्राओं, एन०सी०सी०, स्काउट गाईड एवं एन०जी०ओ० के साथ स्थानिय नागरिको ने जागरुकता फैलाने हेतु बोटक्लब कानपुर से गंगा बैराज गंगा स्थिति घाट तक प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें लगभग ६०० से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया।
साथ ही एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल लगभग 350 छात्र-छात्राओ, एन०सी०सी० 200 कंडेटस् (लडके एवं लडकियों), स्काउट एण्ड गाईड के 100 के साथ कुल 700 से अधिक बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा बहुत ही रोमांचक एवं मोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिस में बच्चो ने गाने, भाषण, नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता के उपदेश के साथ जागरुकता फैलाई।

तद्धपरांत बोट कलब, कानपुर में मुख्य अतिथि श्री अखिल कुमार, भा०पु०से०, अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस कमिश्नर, कानपुर एवं अन्य विशिष्ट व गणमान्य अतिथियों का बी०एस०एफ० की तरफ स्वागत किया गया एवं अभियान का प्रतिक कैप व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बी०एस०एफ० के महिला सीमा प्रहरीयों की ट्रेनिंग, सीमा पर उनकी ड्यूटी, इसके अलावा अन्य साहसिक अभियान में भागीदारी जैसे माउन्टनरींग, बाईट वाटर रपिटंग एवं बी०एस०एफ० में बनाये गये महिला प्रहरीयों के अन्य दस्ते जैसे कि केमल कन्टीजेन्ट, ब्रास बेन्ड, मोटर साईकल टीम (सीमा भवानी) इत्यादी से संबंधित फोटो गैलरी प्रदर्शित कर उपस्थित समी मान्यवरों एवं जनता के समक्ष बी०एस०एफ० में महिला सशक्तिकरण की झांकी प्रस्तुत की गई।


मुख्य अतिथि महोदय ने बी०एस०एफ० महिला राफ्टिंग दल को बल के द्वारा चलाये जा रहे BSF-NMCG All Women Rafting Expedition 2024 व गंगा स्वच्छता अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में गंगा का महत्व अत्यंत व्यापक है. गंगा हमारी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर का प्रतिनिधित्य भी करती है। यह पहली बार है कि जब एक महिला टीम गंगा नदी के पूरे हिस्से को राफ्टिंग कर स्वच्छ गंगा और महिला सशक्तिकरण का संदेश फैलायेगी। उन्होने पूर्व दल की सभी महिला सीमा प्रहरीओं का परिचय लिया और उनके साहस से भरी यात्रा एवं कार्य की सराहना करते हुए अभिनंदन व्यक्त किया एवं सुसकानाओ एवं धन्यवाद के साथ झंडा दिखाकर उनके अगले पड़ाव के लिये रवाना किया।

इस मौके पर स्थानिय प्रशासन कानपुर से श्रीमति दिक्षा जैन, सी०डी०ओ०, सुश्री शैव्या सिंह, कम्युनीकेशन हेड राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, श्रीमति दिव्या, डी०एफ०ओ०. कानपुर, श्री रविन्द्र कुमार, भा०पु०से०,श्री शशांक शुक्ला जिला परियोजना अधिकारी कानपुर,एस०पी० डी०सी०पी० ट्राफिक एवं अन्य अधिकारीगण सहित बी०एस०एफ० के श्री मनोज सुदरीवाल, द्वितिय कमान अधिकारी, श्री दिनेश कुमार, डिप्टी कमाण्डेन्ट, डॉ० सुबोध कुमार, मेडिकल ऑफिसर व अन्य अधिकारी गण एवं एन०सी०सी० के जे०सी०ओ०, केडेटस्, कानुपर के विभिन्न स्कूल के प्राध्यापक, अध्यापक व स्कूली बच्चे एवं स्थानिय नागरीक उपस्थित रहें।



















