Advertisement

शैक्षिक संस्थान के प्रभारी एवं शिक्षक को सम्मानित किया गया

 

कानपुर। तकनीकी शिक्षा में अपना योगदान देने वाले व्यक्तियों को विशेष शिक्षक सम्मान 2024 से नवाजा गया फ्रांस के बिल्डर्स इकोल डि इंजीनियर्स कान के निदेशक गिलौम कारपेंटीयर ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर न सिर्फ सम्मानित किया बल्कि उनके द्वारा पूछे गए सवालों के संतोषजनक जवाब भी दिए। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर कोई छात्र-छात्रा इंजीनियर बनाना चाहता है तो उसे उच्च कोटि की शिक्षा अवश्य प्रदान करनी चाहिए क्योंकि आर्थिक युग में शिक्षा का जो महत्व है वह तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में शिक्षकों तथा इंस्टीट्यूट कि यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने विद्यार्थी की पूरी मदद करें। सेमिनार में आईआईटी खड़कपुर के सिविल इंजीनियर विभाग के प्रमुख तथा विशेष अतिथि प्रोफेसर सऊद अफजल तथा डॉक्टर अफजल राशिद सिद्दीकी ने अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरीके के सम्मेलन आगे भी होने चाहिए ताकि शैक्षिक संस्थानों के प्रभारी के साथ-साथ शिक्षकों का भी मनोबल बढ़ता रहे। सेमिनार का संचालन कर रहे श्री शमीम ने कहा कि कानपुर के लोगों के लिए एक महान अवसर है जहां हम भारतीय विद्यार्थियों के भविष्य को नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में सभी का सहयोग होना अति आवश्यक है ताकि विद्यार्थियों का भविष्य आगे चलकर उज्जवल हो सके। डॉक्टर अफजल राशिद सिद्दीकी ने कहां की भारतीय विद्यार्थी अगर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य को चुन रहे हैं तो उन्हें फ्रांस का इंस्टीट्यूट नया आकार देने में मिल का पत्थर साबित होगा जो उनके भविष्य की बुनियाद को मजबूत कर देगा। सेमिनार में शहर के साथ-साथ प्रदेश से आए करीब 50 से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में नीटा के प्रेसिडेंट विवेक अवस्थी स्काई ब्लू स्कूल के प्रधानाचार्य एस एस चंडोप ट्रिपल प्वाइंट इंस्टिट्यूट के निर्देशक विजय श्रीवास्तव एटलस स्टडी के प्रभारी राकिम सुल्तान मुख्य रूप से मौजूद रहे। आए हुए अतिथियों का आभार फरहान खान ने व्यक्त किया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh