कानपुर। अंध विद्यालय नेहरू नगर प्रांगण में दृष्टिहीन बच्चों के लिए खोली गई डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ सांसद रमेश अवस्थी में फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह ने किया। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में रामप्रकाश सिंह भदोरिया मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस लाइब्रेरी के माध्यम से यहां के छात्रों को पढ़ाई के लिए काफी सोवियत मिलेगी क्योंकि सामान्य ज्ञान की पुस्तकों के साथ-साथ यहां पर डिजिटल के माध्यम से भी उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज के युग में जिस प्रकार से शिक्षा का स्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में दृष्टिहीन बच्चों के लिए यह लाइब्रेरी काफी मददगार साबित होगी।



















