कानपुर। ज्वैल्स फ्री स्कूल एवं ज्वैल्स स्कूल के वार्षिक उत्सव में नन्हे बच्चों ने रंग बिरंगे ड्रेस में विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी वार्षिक उत्सव का उद्घाटन प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा सोटा की मदर इन लॉ श्रीमती ब्रिज सोटा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद प्रधानाचार्य समेत विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सभी मेंबरों ने किया। इस दौरान आकर्षक डांस प्रस्तुत कर छोटे-छोटे बच्चों ने समा बांध दिया और अभिभावकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया इस दौरान प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने लोगों को पानी बचाने का संदेश देते हुए पानी की कीमत बताई। इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा सोटा ने बताया कि इस वार्षिक उत्सव में कक्षा पी जी से लेकर कक्षा 4 तक के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया है लगभग 350 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन निखिल सोटा ने किया।
रंग-बिरंगे ड्रेस में नन्हे बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम


















