कानपुर। उत्तम पब्लिक स्कूल प्रांगण में इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज हुआ। विभिन्न ऐज ग्रुपों में संपन्न हुई प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने जमकर मेडल बटोरे। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद स्कूल के निदेशक योगेंद्र कुमार उत्तम एवं प्रतियोगिता के आयोजक विनीत राठौर और संजय कुमार ने किया। इस दौरान योगेंद्र कुमार उत्तम ने बताया कि प्रतियोगिता में शहर के साथ-साथ अन्य जनपदों के लगभग 24 स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है इस प्रतियोगिता में करीब 450 बच्चों ने प्रतिभाग किया है। विभिन्न स्पर्धाओं में 6 साल से लेकर 18 साल तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि शरीर को फिट रखने के लिए मोबाइल लैपटॉप से दूरी बनाना अति आवश्यक है। शरीर को फिट रखने के लिए खेलकूद अति आवश्यक है इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल के प्रति अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।
इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जमकर बरसे मेडल


















