ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की प्रांतीय बैठक आयोजित की गयी

कानपुर ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की प्रांतीय उत्तर प्रदेश की ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष मीटिंग रावतपुर बस स्टैंड के समीप सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ कार्यालय में प्रान्त व मंडलों के सम्मानित पदाधिकारियोॅ की उपस्थिति में प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ओम शंकर तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। तिवारी ने अपने प्रथम उद्बोधन में दिनांक 23 व 24 अक्टूबर को प्रयागराज व कानपुर मैं सफलता पूर्वक संपन्न हुई जन सभाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 30 नवम्बर को हुयी डीबीटी की मीटिंग में पूरी उम्मीद थी कि चार सूत्री मांगों के संबंध में कुछ निर्णय लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे पेंशनरों में भारी रोष व्याप्त है इसी के तहत केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय कमांडर अशोक रावत राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह राजावत द्वारा दिए गए निर्देशानुपालन में उपस्थित समस्त पदाधिकारियोॅ से अपने पद के अनुरूप दायित्वोॅ का निर्वहन करते हुए द्वेष भावना से परे दिनांक 10 एवं 11 दिसंबर 2024 को रामलीला मैदान नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश से भारी संख्या के साथ धरना प्रदर्शन में सहभागिता करने के लिए आवाहन किया जिसका सभी ने हाथ उठाकर जोशीले नारों के साथ समर्थन किया। उपस्थित पदाधिकारियोॅ ने भी संबोधित करते हुए चार सूत्रीय मागें रुपया 7500 प्लस डिए पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि के लिये विगत 8 वर्षों से विभिन्न प्रकार के आंदोलन दिल्ली तक किये और प्रधानमंत्री सहित संबंधित माननीयोॅ से कई दौर की हुई वार्ताओं में दिए गए आश्वासन के बाद भी आज तक मांगे मंजूर नहीं की गई इससे लगता है कि झूठे आश्वासन देकर सरकार मुद्दे को लटकाए रखना चाहती है।
संबोधित करने वाले पदाधिकारियोॅ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस तिवारी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूरन सिंह राष्ट्रीय सलाहकार राजेश कुमार शुक्ला प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी सहित प्रांतीय पदाधिकारीयोॅ में राज शेखर नागर आर एन द्विवेदी जयरूप सिंह परिहार उमाकांत बिसेन आर एस गुप्ता बदन सिंह,नासिर भाई गंगा प्रसाद आनंद त्रिपाठी सुभाष चौबे बालमुकुंद मिश्रा अनूप कुशवाहा कृपा शंकर शुक्ला कमलेश श्रीवास्तव आदि लोगों ने संबोधित किया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM