सिद्धार्थ मित्तल क्लीनिक चिकित्सा केंद्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ

कानपुर सिद्धार्थ मित्तल क्लीनिक चिकित्सा केंद्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ आम जनमानस के लिए भंडारा का आयोजन पी 222,आवास विकास केशव पुरम कल्याण पुर में किया इस शिविर मे लगभग 122 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परामर्श क्लीनिक में उपस्थित डॉक्टर्स की टीम डॉक्टर सिद्धार्थ मित्तल ,डॉक्टर सुरेश कुमार आहूजा ,डॉक्टर अतुल कटियार के साथ अन्य महिला डॉक्टर्स ने बवासीर ,कब्ज,फिशर, पेट रोग,शुगर, थायराइड, प्रोस्टेड, मोटापा,गठिया, जोड़ जोड़,कमर, पीठ,कंधो में दर्द, चर्म रोग ,कील मुंहासों, एलर्जी एवं स्वास, खांसी,गले में दर्द एवं महिलाओं से संबंधित रोगों में परामर्श डॉक्टर्स ने दिया इसके अलावा जड़ी बूटी के विशेषज्ञ राजेश शुक्ला ने रोगों के अनुसार जड़ी बूटी एवं रोगों के अनुसार आहार विहार योग की जानकारी दी गई।।राजेश शुक्ला ने बताया इस शिविर में सबसे ज्यादा रोगी पेट की समस्या बवासीर फिशर फिस्तुला कब्ज के साथ चर्म रोग के मरीज ज्यादा आए शुक्ला ने कहा यदि पुरानी कब्ज है तो बवासीर हो सकती हैं।।इस शिविर में मुख्य सहयोगी फैजान, समीर, अंशिका, ईशा, शिवानी, ऋषभ आदि लोग उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM