Advertisement

जीए टिंबर और टी प्लस टीम रही विजेता

कानपुर। कानपुर इंजीनियर इंटीरियर संगठन के तत्वावधान में 20-20 मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट डीएवी मैदान में खेला गया। टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में विजय मार्वल 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए। जवाब में टी प्लस ने 191 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इसी कड़ी में दूसरा मैच जीते टिंबर और कासा ड्रीम के बीच खेला गया। जिसमें जीए टिंबर ने शानदार 251 रन पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया जवाब में कासा ड्रीम की पूरी टीम मात्र 185 रनों पर सिमट गई इसके पूर्व मैच का उद्घाटन संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद हामिद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद मीडिया प्रभारी जितेंद्र गोयल और सौरभ यादव ने किया मीडिया प्रभारी ने बताया कि आपसी भाईचारे को ध्यान में रखते हुए बीते 4 वर्षों से संगठन मैत्री मैच का आयोजन करता चला आ रहा है और आगे भी करता रहेगा खेल भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस मैच का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि अगर शरीर को पूरी तरीके से फिट रखना है तो खेलकूद अति आवश्यक है। इस मौके पर अशोक पाल आदिल अब्दुल रऊफ धीरेंद्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh